RSMSSB Computer Recruitment 2021 :राजस्थान में संगणक के 250 पदों पर भर्ती APPLY NOW

Last Updated on September 5, 2021 by indjobinfo5733

|| RSMSSB COMPUTER RECRUITMENT 2021 || 250 VACANCY || LAST DATE 7 OCT. 2021 ||

RSMSSB Computer Recruitment 2021 :- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने संगणक ( कंप्यूटर ) के पदों पर 250 वैकेंसी निकाली है। इनमें 220 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 30 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर 2021 से शुरू होगी इच्छुक उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in या rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

भर्ती परीक्षा दिसंबर 2021 में कराई जा सकती है। 

आयु सीमा18 से 40 वर्ष। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी। 

संगणक भर्ती परीक्षा का आयोजन वर्ष 2018-2019 के बाद में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

योग्यता 

ADV

वेतनमान – पेय मैट्रिक्स लेवल-8

आवेदन फीस 
सामान्य वर्ग – 450 रुपये 
ओबीसी, एमबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), ईडब्ल्यूएस – 350 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग (जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम हो) – 250 रुपये 

 प्रवेश पत्र की सूचना वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर अलग से दी जाएगी।

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए  :- यहां क्लिक करें  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top